रुड़की में 11 से 21 दिसंबर तक होगी परीक्षा, युवाओं के लिए लगाई जाएंगी 35 बसें
रुड़की में 11 से 21 दिसंबर तक अग्निवीर भर्ती परीक्षा होगी। भर्ती को देखते हुए पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड में है। भर्ती के दौरान अन्य राज्यों से आने-जाने में युवाओं को कोई परेशानी न हो, इसके लिए हरिद्वार जिले से 35 रोडवेज बसों को लगाया जाएगा। इसके लिए परिवहन निगम ने तैयारी पूरी कर ली है। पिछले दिनों पिथौरागढ़ में अग्निवीर भर्ती परीक्षा में युवाओं का सैलाब उमड़ पड़ा था। युवाओं की भीड़ के आगे सारे इंतजाम धरे रह गए थे। इस संबंध में जिलाधिकारी और रुड़की ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट सभी विभागों की बैठक कर चुके हैं। साथ ही पूरी तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं। परिवहन निगम के ऊपर युवाओं को लाने और ले जाने की जिम्मेदारी है। इसे देखते हुए हरिद्वार डिपो से भर्ती के दौरान 35 बसों को लगाया जाएगा। अभी संभावित अब्दुल कलाम चौक, ढंडेरा फाटक, सोलानी नदी पुल पार, सालियर हो सकते हैं। बस चालक और परिचालक भीड़ का लाभ उठाकर अधिकृत ढाबों और होटलों से हटकर अन्य ढाबों व होटलों पर बसें रास्ते में रोक सकते हैं। इसलिए टीम निगरानी करेगी और गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई होगी।