फर्जी वोट का आरोप लगाकर दरोगा ने किया दुर्व्यवहार, काजी ने बताया लोकतंत्र की हत्या
मंगलोर विधानसभा उपचुनाव में लिब्बेरहेड़ी गांव में जो बवाल हुआ,उसके बाद कोंग्रेसी नेता और कार्यकर्ता देर शाम तक उसके विरोध में कोतवाली में डटे रहें।
आज सुबह मंगलोर विधानसभा उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने अपनी सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की जो वायरल होगई। इस वीडियो में एक पोलिंग बूथ पर एक दरोगा एक महिला को फर्जी वोट डालने आने पर धमकाता है और उसके बाद आवेश में आकर गाली गलौच करते हुए युवक को धक्का देता है।
काजी निजामुद्दीन ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा की यह नजारा दर्जनों पोलिंग बूथ का था।