पिता उत्तराखंड पुलिस विभाग में दारोगा और बेटा बना असिस्टेंड कमांडेंट, खुशी की लहर

हल्द्वानी : एक पिता के लिए इससे ज्यादा खुशी का बात क्या हो सकता है कि उसके बेटे के कंधे पर उससे भी ज्यादा सितारे सजे और वो उससे भी बड़े पद पर आसीन हो। जी हां ऐसा ही हुआ उत्तराखंड में जहां पिता पुलिस में दारोगा हैं और उनका बेटा पुलिस फोर्स में असिस्टेंड कमांडेंट बना।

आपको बता दें कि पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर गोविंद सिंह मनकोटी के पुत्र नरेश मनकोटी ने यूपीएससी की सेंट्रल पुलिस फ़ोर्स की असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा में एआईआर- 84 हासिल कर सफलता पाई है। परिवार में खुशी का माहौल है। पिता विभाग में मिठाई बांट रहे हैं।

आपको बता दें कि नरेश मनकोची मूलरूप से बागेश्वर जिले के मल्लाकोट असौं के रहने वाले हैं। उनकी प्रारम्भिक शिक्षा दर्पण चिल्ड्रन गार्डन स्कूल हल्द्वानी व 10वीं-12वीं की पढ़ाई नैनी वैली स्कूल काठगोदाम से पूरी हुई। जबकि उच्च शिक्षा रुद्रपुर डिग्री कॉलेज से ग्रहण की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *