महिला दारोगा ने लिव-इन-रिलेशनशिप वाले बॉयफ्रेंड पर लगाया रेप का आरोप, बोली-10 लाख रुपये भी लिए
यूपी के महराजगंज जिले में तैनात एक महिला दारोगा पर एक युवक ने रेप का आरोप लगाया है। दरअसल दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।लेकिन अब दारोगा ने अपने प्रेमी पर ही रेप की कोशिश करने का आऱोप लगाया है। साथ ही एटीएम से 10 लाख रुपये निकालने का आरोप लगाया है। दारोगा का तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
महिला दारोगा द्वारा दी गई तहरीर में शिकायत करते हुए अपने प्रेमी पर कई आरोप लगाए हैं. महिला दरोगा ने तहरीर में लिखा है कि आरोपित से उसकी पुरानी जान पहचान है. आरोपित प्रद्युम्न यादव मोहल्ला बौद्ध नगर, नौबस्ता थाना कानपुर नगर का रहने वाला है. कहा कि पिछले दिनों उसने महिला दारोगा के मोबाइल से एटीएम कार्ड का पिन नंबर लेकर जालसाजी कर 10 लाख रुपये निकाले। मामले की जानकारी होने के बाद जब दारोगा ने प्रेमी से पूछा तो वह 21 जून को महराजगंज स्थित आवास पर आया और पूछताछ करने पर छेड़छाड़ करने लगा. महिला दारोगा ने आरोप लगाया कि इस दौरान उसने शारीरिक संबंध बनाने की भी कोशिश की। शोर मचाने की कोशिश की तो उसने दुपट्टे से उसका गला दबा दिया। शोर सुन आस पास के लोग मौके पर पहुंचे।जिसके बाद युवक धमकी देकर निकल गया।
वहीं आपको बता दें कि महिला दारोगा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे प्रेमी ने कुछ दिनों पहले ट्विटर के माध्यम से पुलिस के आला अधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक से न्याय की गुहार लगाई थी. आरोपित ने लिखा था कि महिला दारोगा ने वर्दी का दुरुपयोग करते हुए उसे डरा धमका कर दो वर्षों तक अवैध अभिरक्षा में रखकर अनैतिक कार्य करने के लिए मजबूर किया. साथ ही शारीरिक व मानसिक शोषण भी किया.
यही नहीं उन्नाव में तैनाती के दौरान महिला दरोगा की चंगुल से आरोपित की पत्नी जब अपने पति को छुड़ाने पहुंची तब महिला दारोगा ने उसपर मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवा दिया था. साथ ही आरोपित को यह धमकी देते हुए साथ रहने पर मजबूर किया कि अगर उसकी बात नहीं मानी तो उसे रेप के मुकदमे में फंसा देगी. गौरतलब है कि महिला दारोगा की तैनाती जहां भी रही, वहां वह विवादों में रही हैं. उन्नाव में तैनाती के दौरान लिव-इन वाली बात को लेकर महिला दरोगा के आवास पर आरोपित की पत्नी ने हंगामा कर दिया था. इस घटना का वीडियो काफी वायरल हुआ था. हालांकि, जब पुलिस की किरकिरी हुई तब विभाग ने महिला दरोगा का महराजगंज ट्रांसफर कर दिया.
फिलहाल महिला दारोगा और उसके प्रेमी के मामले की जांच शुरू हो गई. कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनीष सिंह ने बताया कि दारोगा की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ जालसाजी व दुष्कर्म के प्रयास समेत दर्जन भर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.