चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच हुई ताबड़तोड़ फायरिंग और पथराव
हरिद्वार : हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों के बीच चुनावी रंजिश के चलते खूनी संघर्ष हो गया। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के घोसीपुरा गांव में चुनावी रंजिश में दो पक्षों के बीच जमकर फायरिंग और पथराव हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक इस खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति को गोली लगी है। जबकि कई लोग घायल हो गए है।
घटना की जानकारी मिलत ही पुलिस और पीएसी मौके पर पहुंची। जिसके बाद गांव में शांति बनी हुई है। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के घोसीपुरा गांव में पंचायत चुनाव के बाद से ही माहौल गर्म है। बीते दिनों भी कई बार जुबानी संघर्ष की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। 4 दिन पहले भी दोनों पक्षों के बीच गाली गलौच हुई थी।