बड़ी खबर : हल्द्वानी में अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले 400 युवाओं पर मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी में बीते दिनों अग्निपथ योजना का विरोध करने का 400 युवाओं पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। युवकों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, हाईवे जाम करने और बलवा समेत कई गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है।
आपको बता दें कि बीते दिनों शुक्रवार को हल्द्वानी के तिकोनिया चौराहे पर भारी संख्या में युवकों ने केंद्र सरकार की योजना अग्निपथ योजना का विरोध किया था। पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था वहीं अब युवकों को चिन्हित 400 युवाओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ये मुकदमा कोतवाली हरेंद्र चौधरी की ओर से किया गया है। आरोप है कि हल्द्वानी रामलीला मैदान में 100 से 150 युवकों को रोकने की कोशिश की गई तो ये उग्र होकर मटर गली से वर्कशॉप लाइन होते हुए तिकोनिया पहुंच गए। यहां पर करीब 400 युवकों ने नैनीताल हाईवे पर जाम लगा दिया। एंबुलेंस और आम पुलिस की फजीहत हुई। वहीं अब पुलिस ने युवकों को चिन्हित कर कार्रवाई शुरू कर दी है।