काशीपुर में हुई मुठभेड़ में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज।
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर क्षेत्र में बुधवार रात हुई मुठभेड़ में उत्तराखंड पुलिस की तरफ से 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। डी.आई.जी कुमाऊं नीलेश आनंद ने मीडिया को बताया की यह दुःखद वाक्य घटित हुआ हैं जिसमे यूपी पुलिस के कुछ कर्मी बिना लोकल पुलिस को बताए वरिष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर के घर पर घुस गई और वहां हुई मुठभेड़ में गुरताज भुल्लर की पत्नी की हत्या हो गई। मामले को संभालने के लिए जिले की फोर्स लेकर मौके पर एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टी सी मौजूद रहें।
डी.आई.जी कुमाऊं मंडल नीलेश आनंद ने बताया की तहरीर के आधार पर 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या,बलवा,षड़यंत्र आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। साथ ही यूपी पुलिस कर्मी उत्तराखंड पुलिस अभिरक्षा से भागे हैं और कुंडा थाने की पुलिस से भी यूपी पुलिस के कर्मचारियों ने बदतमीजी की हैं,उस पहलू पर जांच की जा रही हैं।
वही दूसरी तरफ यूपी पुलिस के डी आई जी शलभ माथुर का कहना हैं की यूपी पुलिस के कर्मियों को बंधक बनाया गया,उनसे असलाह छिना गया और यूपी पुलिस के पांच सिपाही गंभीर घायल हैं,उनका इलाज अभी चल रहा हैं।