पहले बिजली के तार से गला घोंटकर की हत्या, फिर पुलिस थाने के पीछे ही लगाया शव को ठिकाने
रामनगर : रामनगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खताड़ी पुलिस स्टेशन के पीछे एक युवक की लाश मिली। युवक की लाश मिलने से इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है। जबकि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक युवक की पहचान भास्कर पांडे पुत्र स्व. दिनेश पांडे के रूप में हुई है। और वह ICICI बैंक में काम करता था।
रविवार रात भास्कर पांडे अपने चार दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था। जिसके बाद ये अनुमान लगाया जा रहा हा कि उसके दोस्तों ने ही उसकी हत्या की होगी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि रात को पार्टी में किसी बात को लेकर दोस्तो के बीच झगड़ा हो गया। जिसके बाद उन्होंने भास्कर पांडे की हत्या कर दी। पुलिस इस पूरे मामले को आपसी विवाद से जोड़कर देख रही है।