देश में पहली बार उत्तराखंड में होगा ऐसा, महिला जिप्सी चालक कराएंगी पर्यटकों को सफारी की सैर
रामनगर : महिलाएं आज हर क्षेत्र में पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। फिर चाहे वो राजनीति का क्षेत्र हो या खेल का मैदान, बात राज्य और देश सुरक्षा की करलो या बड़े पर्दे की हर ओऱ महिलाएं अपने हुनर का जलवा बिखेरे हैं। वहीं बता दें कि सरकार भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं को लेकर अभियान चलाए हैं। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. अब जल्द ही यहां महिलाएं देश-विदेश से आए पर्यटकों को सैर कराती नजर आएंगी. जी हां, आने वाले दिनों में महिला चालक कार्बेट पार्क में जिप्सी सफारी कराती नजर आएंगी. इसके लिए 50 महिला जिप्सी चालकों की नियुक्ति की गई है. बता दें कि देश में पहली ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी नेशनल पार्क में जंगल सफारी में महिला जिप्सी चालक तैनात की जा रही है.
50 महिलाओं को किया गया नियुक्त
आपको बता दें कि यहां 50 महिला जिप्सी चालकों की नियुक्ति की गई हैं. पहले फेज़ में 25 महिलाओं को ट्रेनिंग के लिए देहरादून भेजा गया है. महिलाओं में इसको लेकर काफी उत्साह है। इनकी ट्रेनिंग तीन सप्ताह में पूरी हो जाएगी. इसके बाद बाकी महिला टैक्सी चालकों को ट्रेनिंग दी जायेगी. ट्रेनिंग पूरी होते ही सभी महिलाएं कॉर्बेट पार्क में पर्यटकों को जिप्सी की सैर पर लेकर निकल पड़ेंगी पर्यटक भी ये नजारा पहली बार देखेंगे. राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह पहल की गई है. बता दें कि कार्बेट पार्क में पहली बार पांच महिला गाइड भी रखी गई हैं. इससे वो आर्थिक रूप से मजबूत हो सकेंगी.
पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने की थी घोषणा
आपको बता दें कि महिलाओं को पर्यटन रोजगार से जोड़ने के लिए विश्व वानिकी दिवस पर तत्कालीन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कॉर्बेट नेशनल पार्क में महिला जिप्सी चालकों की नियुक्ति की घोषणा की थी. इसी क्रम में अब इन महिला जिप्सी चालकों को ट्रेनिंग के लिए सोमवार को देहरादून भेजा गया है.