Breaking : इस बार आइपीएल नीलामी में उत्तराखंड के भी चार खिलाड़ी शामिल, जानिए इनके नाम

देहरादून: आईपीएल की धूम देशभर में है। बात करें खिलाड़ियों की तो उत्तराखंड के कई खिलाड़ी आईपीएल में दिख चुके हैं और अपना जलवा बिखेर चुके हैं। वहीं एक बार फिर से उत्तराखंड के खिलाड़ियों का जलवा आईपीएम में देखने को मिल सकता है और आईपीएल में उत्तराखंड के खिलाड़ियों की धमक बढ़ रही है। जी हां बता दें कि इस बार आइपीएल के 15वें संस्करण में ऋषभ पंत व मनीष तिवारी के अलावा उत्तराखंड के चार और क्रिकेटर जय बिस्टा, दीक्षांशु नेगी, आकाश मधवाल, अभिमन्यु ईश्वरन भी चमक बिखेरते नजर आएं।

उत्तराखंड के इन 4 युवा क्रिकेटरों का नाम भी आइपीएल की नीलामी के लिए शार्टलिस्ट किए गए हैं इसको लेकर उत्तराखंड में काफी उत्साह है। इन खिलाड़ियों में जय बिस्टा, दीक्षांशु नेगी व आकाश मधवाल क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) से और दून निवासी अभिमन्यु ईश्वरन बंगाल से खेलते हैं।आइपीएल की नीलामी के लिए चयनित 590 खिलाड़ियों की सूची में उत्तराखंड के क्रिकेटरों को जगह मिलने से प्रदेश के क्रिकेट प्रशंसक भी उत्साहित हैं।अब सभी की नजरें आगामी 12 और 13 फरवरी को होने वाले आइपीएल के मेगा आक्शन पर हैं। नीलामी के लिए जय बिस्टा, दीक्षांशु नेगी, आकाश मधवाल, अभिमन्यु ईश्वरन का बेस प्राइज 20 लाख रुपये रखा गया है.

खिलाड़ियों का परिचय

जय बिस्टा

उत्तराखंड के लिए पारी की शुरुआत करते हैं। बीते दो सत्र से उत्तराखंड के लिए बतौर गेस्ट प्लेयर खेल रहे हैं। जय टीम में आलराउंडर की भूमिका निभाते हैं। वह दायें हाथ के बल्लेबाज और आफ ब्रेक गेंदबाज हैं।

दीक्षांशु नेगी

दायें हाथ के बल्लेबाज दीक्षांशु नेगी ने 27 सितंबर 2019 को विजय हजारे ट्राफी से उत्तराखंड के लिए डेब्यू किया था। दीक्षांशु मध्यम गति से गेंदबाजी करने में भी सक्षम हैं। बीते वर्ष मुंबई इंडियंस के उन्हें नेट गेंदबाज के रूप में चुना था।

आकाश मधवाल

दायें हाथ के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल ने 2019 में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी से उत्तराखंड के लिए डेब्यू किया। बीते वर्ष आकाश आरसीबी में बतौर नेट गेंदबाज शामिल थे।

अभिमन्यु ईश्वरन

बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अभिमन्यु का चयन बीते वर्ष इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम में भी हुआ था। अभिमन्यु दायें हाथ के सलामी बल्लेबाज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *