गणेश गोदियाल को उत्तराखंड कांग्रेस की कमान, प्रीतम सिंह को बनाया नेता प्रतिपक्ष, हरदा को अहम जिम्मेदारी
देहरादून : कांग्रेस में उथल पुथल और लंबे मंथन के बाद कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को लेकर फैसला कर ही लिया है। इन नामों की घोषणा भी कर दी गई है। कांग्रेस ने लिस्ट भी जारी कर दी है। जी हां बता दें कि उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष की कमान गणेश गोदियाल को सौंपी गई है जो कि पूर्व विधायक हैं तो वहीं इसके साथ नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी चकराता से विधायक प्रीतम सिंह को सौंपी गई है।
बता दें कि अभी तक प्रीतम सिंह को प्रदेश अध्यक्ष की कमान भी सौंपी गई थी। वहीं नता प्रतिपक्ष इंदिरा हिरदेश के निधन के बाद सीट खाली हो गई थी जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर किस को बैठाया जाएगा इसको लेकर तो लंबे समय से मंथन किया जा रहा था जिसका फैसला आज हो ही गया है। वहीं चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी पूर्व सीएम हरीश रावत को सौंपी गई है उनकी इस टीम में उनके साथ दो नेता और भी शामिल हैं हरीश रावत के साथ प्रदीप टम्टा और दिनेश अग्रवाल शामिल है जो चुनाव प्रचार करेंगे।
वहीं गढ़वाल से कांग्रेस के दलित चेहरे जीत राम आर्य और कांग्रेस के युवा नेता राजपाल खोरोला को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। भुवन कापड़ी को इसलिए कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है क्योंकि वो सीएम पुष्कर धामी के खिलाफ चुनाव लड़ते हैं इसलिए उनका कद बढा़या गया है। वहीं हरीश रावत को भी चुनाव संचालन समिति की कमान सौंपी गई है।