हथियार की नोंक पर लाखों की लूट करने वाली गैंग का हुआ भंडाफोड़
देहरादून : बीते दिनों रेसकोर्स में हुई लाखों की चोरी को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने चोरी करने वाली गैंग को गिरफ्तार कर लिया है। गैंग में 5 लोग थे जिसमें पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक बदमाश अभी भी फरार है। इनके पास से पुलिस ने चोरी के सामान के साथ ही चोरी में इस्तेमाल की गई तीनों रिवॉल्वर भी बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 700 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे। गिरफ्तार बदमाश इससे पहले भी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इसके साथ ही इनपर लूट, हत्या, मारपीट जैसे कई मामले दर्ज हैं।