मूंछों के लिए दांव पर लगाई सरकारी नौकरी, कहा- नौकरी चली जाए लेकिन मूंछें नहीं कटवाऊंगा

विंग कमांडर अभिनंदन न देश का नाम दुनिया भर में रोशन किया। अपनी बहादुरी से उन्होंने लोगों का दिल जीता। लोग अभिनंदन के इस कदर दिवाने हुए कि कई लोगों ने उनका स्टाइल अपनाया वो भी मूंछों का। जी हां उनसे प्रेरित होकर कई लोगों ने उनकी तरह मूंछें रखीं। पुलिस विभाग में भी कई कर्मचारियों ने ऐसी मूंछें रखी जो की अलाउड नहीं है। लेकिन एक सिपाही में अभिनंदर और मूंछों के प्रति गजब प्रेम देखने को मिला।

जी हां बता दें कि मूंछों के लिए एमपी पुलिस के कॉन्स्टेबल ने अपनी नौकरी दांव पर लगा दी है। जवान की मूंछों से अधिकारी इतने चिढ़ गए हैं कि उसे सस्पेंड कर दिया है। वहीं, कॉन्टेबल भी अपनी जिद पर अड़ा हुआ है। उसने साफ कर दिया है कि नौकरी रहे या जाए, मूंछें तो नहीं हटेगी। जवान ने अपने अधिकारियों को साफ किया है कि रौबदार मूंछें तो कई सीनियर अधिकारी भी रखते हैं। उन पर तो कोई कार्रवाई नहीं होती।

मैं राजपूत परिवार से ताल्लुक रखता हूं, ये मेरे लिए स्वाभिमान- सिपाही

सस्पेंड होने के बाद कॉन्स्टेबल राकेश राणा ने कहा है कि सर, का कहना था कि मूंछें कटवा लीजिए। मेरा मानना है कि मैं मूंछें तो कटवाऊंगा नहीं। मैं राजपूत परिवार से ताल्लुक रखता हूं। यह मेरे लिए स्वाभिमान की बात है। बड़ी मूंछें मुझे बहुत ही अच्छा लगता है। मूंछें रखने से आदमी जवान लगता है। पुलिस में कई लोग रखे हुए हैं। आईपीएस अधिकारी भी कई रखे हुए हैं। लेकिन उनको कोई कुछ नहीं बोलता।

मूंछों पर सवाल क्यों

कॉन्स्टेबल राकेश राणा ने सवाल किया है कि मेरे ऊपर क्यों ऑब्जेक्शन है, यह मुझे समझ में नहीं आया है। मैं एक साल से साहब के साथ हूं। जवान ने कहा कि निलंबन मंजूर है लेकिन मूंछें नहीं हटेगी। कार्रवाई के बाद जवान ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं कि वह झुकने को अब तैयार नहीं है।

सोशल मीडिया पर राकेश को समर्थन

वहीं, अभिनंदन कट पर कॉन्स्टेबल को सजा मिली है। इसके बाद सोशल मीडिया पर एमपी पुलिस की कार्रवाई की निंदा हो रही है। लोग मांग कर रहे हैं कि जवान का निलंबन वापस हो। वहीं, एमपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। कार्रवाई पर अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *