देखिए VIDEO : हरीश रावत से हुआ समझौता, उत्तराखंड में होगी मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना
देहरादून : सोशल मीडिया पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अकील अहमद का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसको लेकर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा है। भाजपा ने अपने फेसबुक पेज पर इस वीडियो को शेयर किया है। वहीं बता दें कि कई लोग भी इस बयान का और कांग्रेस के इस वादे का विरोध कर रहे हैं।
बता दें कि सहसपुर के अकील अहमद टिकट कटने से नाराज हो गए थे जिसके बाद कांग्रेस ने उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया और अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीजियो में अकील अहमद कह रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार आने पर मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की बात हरीश रावत ने कही है। वीडियो में अकील अहमद कह रहे हैं कि उनका हरीश रावत से समझौता हुआ है कि सरकार बनने पर राज्य में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनेगी।
भाजपा ने अपने पेज पर अकील अहमद को कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने का लेटर अपलोड किया है और साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में अकील अहमद बयान दे रहे हैं कि हरीश रावत ने उनसे वादा किया है कि उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनेगी। इस वीडियो में अकील कह रहे हैं कि उनका हरीश रावत से समझौता इसी बात पर हुआ है कि उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनेगी। जिसमें मुस्लिम बच्चे पढ़ सकें और शिक्षित हो सकें। आगे अकील अहमद कह रहे हैं कि हरीश रावत ने उनसे कहा है कि अगर वो मुख्यमंत्री बनते हैं, तो सारे काम होंगे।