पौड़ी गढ़वाल : लोगों ने पिंजरे में गुलदार को जिंदा जलाया, प्रधान समेत 150 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पांडिचेरीपौड़ी गढ़वाल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बता दें कि जिले के एक गांव में लोगों ने गुस्से में आकर गुलदार को पिंजरे के अंदर ही आग लगा दी। वहीं इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को मिली तो वो मौके पर पहुंचे और कइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कीया।
जानकारी मिली है कि कुछ दिन पहले गुलदार के हमले में महिला की मौत होने से लोगों में गुस्सा था। घटना मंगलवार को विकास खंड पाबौ के सपलोड़ी गांव की है जहां एक गुलदार के पिंजरे में कैद होने की सूचना वन विभाग को मिली। वन विभाग की टीम के गांव पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने गुलदार को पिंजरे में ही आग लगा दी।
दरअसल, ग्राम पंचायत सपलोड़ी की सुषमा देवी अपनी सहेली के साथ 15 मई की शाम हरियालीसैण के जंगल में काफल लेने गई थी। लौटते समय शाम साढ़े 6 बजे गुलदार ने सुषमा को अपना निवाला बना डाला।
घटना के बाद वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ ही पिंजरा भी लगाया था। गढ़वाल वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि गुलदार की उम्र करीब सात वर्ष थी। मिली जानकारी के अनुसार लोगों की पहचान करते हुए ग्राम प्रधान समेत डेढ़ सौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
कुछ दिन पहले गुलदार के हमले में महिला की मौत होने से लोगों में गुस्सा था।।