खुशियां अचानक बदली मातम में, बेटी की शादी में नाचते-नाचते पिता की हो गई मौत
अल्मोड़ा : अल्मोड़ा से हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आयी है। जहां शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गई। यहां बेटी की शादी में नाचते-नाचते पिता की मौत हो गई। अचानक पिता की मौत होने से विवाह समरोह में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा में एक युवती की शादी का समारोह चल रहा था। युवती की शादी हल्दवानी में होनी थी। लेकिन इससे पहले हल्दी और मेंहदी की रस्में अल्मोड़ा में ही निभाई जानी थी।
मेंहदी की रस्म चल रही और नाच गाना चल रहा था। पिता डांस फ्लोर पर नाच रहे थे। तभी अचानक नाचते-नाचते वह डांस फ्लोर पर ही गिर गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। और शादी की खुशियां मातम में बदल गई। लेकिन स्वजनों ने इसकी जानकारी बेटी को नहीं दी। और जैसे तैसे शादी की रस्में पूरी की गई। बेटी को विदा करने के बाद पिता के निधन की खबर सबको दी गई।