हरक ने फिर मारी पलटी, 2022 का चुनाव लड़ने को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- पार्टी से करुंगा मांग
देहरादून : कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत कई दिनों से चर्चाओं में। इस्तीफे की धमकी को लेकर वो सोशल मीडिया से लेकर नेेशनल चैनल तक में छाए रहे लेकिन 24 घंटे में उन्हें मनाया गया और अब उन्होंने ऐसा बयान दिया है जिससे एक बार फिर से जोरों शोरों से हरक सिंह रावत की चर्चाएं होने लगी है। हरक एक बार फिर से अपनी बात से पलट गए।
जी हां बता दें कि हरक सिंह रावत ने 2022 का चुनाव लड़ने का बयान दिया है। हमेशा से मीडिया के सामने आगे चुनाव ना लड़ने की बात कहने वाले कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने आज 2022 का चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया। आज सोमवार को कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कोटद्वार सीट बदले जाने के सवाल पर बयान देते हुए कहा कि मैं सीट बदलकर चुनाव लड़ने की मांग पार्टी के समक्ष रखूंगा। और तो और हरक सिंह रावत ने कोट्दवार के अलावा वो कहां से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं ये भी बताया।
हरक सिंह रावत ने कहा कि अगर पार्टी कोटद्वार के अलावा किसी और सीट से चुनाव लड़ने के लिए कहेगी तो वो यमकेश्वर, लैंसडौन, केदारनाथ, रुद्रप्रयाग,डोईवाला सीट से चुनाव लड़ने की मांग पार्टी के समक्ष रखेंगे। आपको बता दें कि डोईवाला से त्रिवेंद्र रावत, केदारनाथ से कांग्रेस के मनोज रावत., लैंसडौन से दिलीप सिंह रावत और यमकेश्वर से ऋितू खंडूरी विधायक हैं। हरक सिंह रावत का कहना है कि अगर वो कोटद्वार से चुनाव न लड़े तो इन चार सीटों से चुनाव टिकट देने की अपील पार्टी से करेंगे। हरक सिंह रावत ने कहा कि इन सीटों पर पार्टी ने टिकट दिया तो वो पार्टी को शत-प्रतिशत जीत दिलाएंगे।