उत्तराखंड से बड़ी खबर : भाजपा के गिरे 2 विकेट,हरक के साथ इस विधायक ने दिया इस्तीफा, थामेंगे कांग्रेस का दामन
देहरादून : उत्तराखंड भाजपा से बड़ी खबर है। बता दें कि भाजपा के एक नहीं बल्कि 2 विकेट गिर गए हैं। जी हां बता दे कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के साथ रायपुर से विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भी इस्तीफा दे दिया है ।
आपको बता दें कि हरक सिंह रावत के समर्थक हैं उमेश कॉऊ। हालांकि अभी दोनों की तरफ से कोई ऐसा बयान सामने नहीं आया है। लेकिन जानकारी मिली है कि कुछ देर में ही अभी सुबोध उनियाल इस पर बयान देंगे।
वहीं सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रहा है कि दोनों ही विधायक जल्द ही कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। बता दें कि इससे कांग्रेस को और मजबूती मिल गई है। खबर मिली है कि हरक सिंह रावत कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज बनाने को लेकर नाराज हैं और वह कैबिनेट छोड़ कर चले गए हैं।
आपको बता दें कि पहली बार नहीं है जब दोनों विधायकों ने अपनी नाराजगी पार्टी के प्रति जाहिर की है बल्कि इससे पहले भी दोनों विधायक पार्टी के और संगठन के प्रति नाराजगी खुलकर मीडिया के सामने जाहिर कर चुके हैं।