हरदा बोले- अमित शाह की चाहत हरीश रावत, घसियारी योजना को बताया उत्तराखंड की महिलाओं का अपमान
देहरादून : अमित शाह के दौरे पर हरीश रावत ने हमला किया है। हरीश रावत ने पीसी कर शाह के हर सवाल का जवाब और हर वार पल पलटवार किया है। इतना ही नहीं हरीश रावत ने सरकारी की घसियारी योजना को महिलाओं का अपमान बताया और कहा कि आज महिलाएं देश का मान बढ़ा रही हैं और सरकार हमारी माँ-बहनों की पहचान घसियारी बनाने में कर रहीह। हरीश रावत ने इसमे धन सिंह रावत को भी लपेटा। हरदा ने कहाकि धन सिंह रावत के दुष्प्रयास पर अमित शाह ने अपनी मोहर लगा दी। अमित शाह जी इससे ज्यादा कष्ट आप उत्तराखंड के लोगों को और कुछ नहीं पहुंचा सकते थे जो आपने इस घसियारी संबोधन पर भारत सरकार की मुहर लगा दी। हरीश रावत ने बयान देते हुए कहा कि अब अमित शाह की चाहत हरीश रावत हो गई है इसलिए वो अपने दौरे पर सिर्फ मेरा जिक्र कर गए। उधर वाले रावतों को तो भूल ही गएय़
वही हरीश रावत ने शुक्रवार को नमाज की छुट्टी के नोटिफिकेशन को लेकर चुनौती देते हुए कहा कि वही तुम्हारी सरकार प्रदेश में है चाहे सीबीआई लगा दो क्या किसी से भी ढूंढ वालों अगर ऐसा कोई आदेश हम ने जारी किया हो तो हमें बता दें उनके अनुसार यह मुद्दा बेवजह का है वही हरीश रावत ने डेनिश के मुद्दे पर भी साफ तौर पर कहा कि अगर डेनिस हमारे राज में बिक रही थी तो बीजेपी राज में भी बिक रही है आज भी डेनिस बेची जा रही है.
हरीश रावत ने साफ तौर पर कहा हमने अगर डेनिस को उत्तराखंड में काम करने दिया तो उसके लिए हमने नियमों के आधार पर ही उन्हें मौका दिया वह हरीश रावत ने साफ तौर पर कहा कि अमित शाह कह रहे हैं कि मेरे शासनकाल में नकली शराब बेची गई लेकिन मैं बता सकता हूं कि भाजपा के शासन काल में भगवानपुर में नकली शराब पीने से कितने लोगों की मौत हुई हरीश रावत ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर डेनिश पीने से एक भी मरा होगा तो फलाना व्यक्ति से मिलकर मैं कहूंगा कि तुम्हारा अपराधी हरीश रावत है