हरिद्वार ब्रेकिंग : IFS के सिर चढ़ा राजनीति का खुमार, छोड़ी नौकरी, यहां से उतरेंगे चुनाव के मैदान में
देहरादून : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. इस चुनाव में कई नए चेहरे अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं. कई नए चेहरे दावेदारी ठोक चुके हैं और मैदान में पसीना बहा रहे हैं। 2022 के चुनाव के लिए पार्टियां एक्शन में है और चुनाव के लिए कई दावे भी कर रही है। वहीं बता दें कि इन दावेदारों में एक और नया नाम शामिल हो गया है वो है एक आईएएफ अफसर का जिनके सिर पर चुनाव का बुखार चढ़ गया गै। चुनाव के चक्कर में उन्होंने अपनी नौकरी तक को अलविदा कह दिया है। अब इसकी जानकारी नहीं है कि वो किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे लेकिन उन्होंने चुनाव के चक्कर में नौकरी छोड़ दी है तो इससे जाहिर है कि वो चुनाव में कड़ी टक्कर देने की तैयारी में हैं।
आपको बता दें कि हम बात कर रहे हैं सीसीएफ सनातन सोनकर की जिन्होंने रिटायरमेंट से 6 महीने पहले ही वीआरएस ले लिया है ताकि वो चुनाव के मैदान में अपनी किस्मत अजमा सके। आपको बता दें कि लंबे समय से जलागम में प्रतिनियुक्ति पर तैनात आईएफएस सनातन ने वन विभाग के सिस्टम को लेकर भी नाराजगी जताई है।सनातन सोनकर मूल रूप से यूपी के रहने वाले हैं और वर्तमान में देहरादून के वसंत विहार क्षेत्र में रहते हैं।
खबर मिली है कि वो हरिद्वार से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। सनातन सोनकर ने कुछ समय पूर्व ही अपने वीआरएस को लेकर शासन को आवेदन भेजा था। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए नौकरी छोडने की बात कही थी। इस पर शासन की मंजूरी मिल गई थी। सनातन 31 अक्टूबर को रिटायर हो जाएंगे। वे करीब दो साल से जलागम में तैनात हैं। इसकी जानकारी खुन सनातन ने दी है कि वो हरिद्वार से चुनाव की तैयारी में हैं। उन्होंने बताया कि वे लंबे समय से राज्य में मानव-वन्यजीव संघर्ष और स्थानीय लोगों की फसलों को जंगली जानवरों से नुकसान को रोकने के लिए ठोस योजना बनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन विभाग में रहते ऐसा हो नहीं पाया, अब वे रिटायरमेंट के बाद करेंगे।