हरिद्वार : थाने पहुंची गधे चोरी होने की शिकायत, पुलिस की भी छूटी हंसी, फिर जाबिर की बात से भावुक हुए सभी

हरिद्वार : अब तक आपने गहने चोरी, नगदी चोरी के मामलों के बारे में सुना होगा और शायद आपके साथ ये घटना हुई भी होगी लेकिन क्या आपने कभी गधों की चोरी के बारे मेंसुना है। जी हां बता दें कि हरिद्वार में ऐसी चोरी का एक गजब का मामला सामने आया है। चोरी की शिकायत सुन एक बार तो पुलिस वालों की भी हंसी छूट गई।

दरअसल हुआ यूं के हरिद्वार के शिवालिक नगर स्थित गैस प्लांट पुलिस चौकी क्षेत्र से दो गधे चोरी हो गए। गधों का मालिक जाबिर बीती 15 जुलाई से उनकी तलाश में इधर-उधर भटक रहा है, क्योंकि ये दोनों गधे ही उसकी अजीविका का एक मात्र साधन थे। जाबिर की परेशानी इस लिए भी बढ़ गई, क्योंकि अगले महीने उसके घर में दो बेटियों की शादी होनी है,लेकिन गधे चोरी होने से उसकी कमाई की जरिया बंद हो गया है।

जाबिर ने पुलिस को बताया कि वो लंबे समय से शिवालिक नगर के अटल चौक पर एक होटल में माल ढुलाई का काम करता आर है। होटल के ऊपरी मंजिल पर ये ही गधे माल पहुंचाते थे। जिसके एवज में जाबिर को अच्छा खासा पेमेंट भी मिल जाता था। दोनों गधों को जाबिर ने कुछ समय पहले ही खरीदा था। दोनों गधों की कीमत करीब 45 हजार रुपए है।जाबिर के मुताबिक बीती 15 जुलाई की दोपहर को करीब दो बजे वो खाना खाने गया था। खाना खाकर लौटा तो देखा कि साइट पर गधे मौजूद ही नहीं थे। उसे लगा की दोनों गधे आस-पास के पार्क में शायद घास चरने चले गए होंगे। जाबिर ने गधों की इधर-उधर खूब ढूंढा, लेकिन गधे नहीं मिले।जाबिर ने भावुक होते हुए कहा कि अगले महीने उनके घर में दो बेटियों की शादी है।उसकी कमाई का जरिए एक मात्र गधा ही है। अब बेटियों की शादी कैसे होगी?साइट पर काम करने वाले लोगों ने भी गधों को ढूंढ़ने में जाबिर का काफी मदद की, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। थक हार कर जाबिर मदद के लिए पुलिस के पास पहुंचा।गैस प्लांट चौकी इंचार्ज प्रवीण रावत ने बताया कि उनके पास दो गधों के चोरी होने की शिकायत आई है। लिहाजा गधे की तालाश में सुबह इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जाएगी। मामला एक व्यक्ति के परिवार से जुड़ा है। पुलिस जो मदद सकती है, वो करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *