हरिद्वार : आप की रैली के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की धक्का-मुक्की और अभद्रता, फाड़े पोस्टर, कोतवाली में मुकदमा दर्ज
हरिद्वार : आज रविवार को हरिद्वार में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश उपाद्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी के नेतृत्व में 300 यूनिट फ्री बिजली गारंटी योजना के तहत लाल मंदिर कॉलोनी में शांतिपूर्वक रैली निकाल रहे थे कि तभी वहाँ 8-10 बीजेपी के कार्यकर्ता पहुँचकर गाली गलौच और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धक्का मुक्की की गई। साथ ही बीजेपी जिंदाबाद औऱ मदन कौशिक जिंदाबाद के नारे लगाते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए कैनोपी फाड़ डाली। सूचना पर पहुँचे आप कार्यकताओं ने बड़ी मुश्किल से असमाजिक तत्वों से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला औऱ कोतवाली ज्वालापुर पहुँचकर तहरीर दी गई।
प्रदेश उपाद्यक्ष ओ पी मिश्र ने कहा कि बीजेपी की बोखलाहट साफ नजर आ रही है। बीजेपी अपना खोता जनाधार देखते हुए गुंडागर्दी में उतर आई है।
प्रदेश उपाद्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि हम दो महिला कार्यकर्ता केजरीवाल बिजली मुफ्त गारंटी कार्ड योजना के तहत कैनोपी लगाकर बैठे थे। तभी सतेंद्र चौधरी विकी(विजय) अपने 7-8 साथियों के साथ पहुँचकर धक्का मुक्की करते हुए गाली गलौच ओर अभ्रद भाषा का इस्तेमाल करने लगा और कैनोपी फाड़ दी औऱ बीजेपी जिंदाबाद, मदन कौशिक जिंदाबाद के नारे लगाने लगे।
आम आदमी पार्टी ऐसी गीदड़ भभकी से धरने वाली नहीं है।जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि बीजेपी के नेता केजरीवाल की मुफ्त बिजली गारंटी योजना से घबरा गए हैं। अभी तो ये शुरवात है। आगे आगे कई ऐसी योजना जनता को सीधा लाभ देंगी। मौके पर पहुँचे प्रदेश उपाद्यक्ष ओ पी मिश्रा, जिला संगठन मंत्री नवीन मारया , जिला सचिव अनिल सती, मयूर उप्रेती , शिशुपाल सिंह नेगी , अर्जुन सिंह, पूर्वांचल प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष , युवा मोर्चा अध्यक्ष गगन वर्मा