नहीं मानी हरिद्वार पुलिस की चेतावनी, नो एंट्री जॉन में घुसा दिए वाहन, ऑटो रिक्शा समेत 40 वाहन सीज
हरिद्वार उत्तराखंड में चार धाम यात्रा जारी है। अब तक कई लाखों की संख्या में श्रद्धालु चारों धामों पर भगवान के दर्शन कर चुके हैं। इसी के साथ शिव नगरी हरिद्वार द्वार में भी श्रद्धालुओं का आना जारी है जो कि गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं इस बीच पुलिस ने कई जगहों पर नया रूट प्लान जारी किया है ताकि लोगों को जाम में परेशानी न झेलनी पड़े।
बात करें तीर्थ नगरी हरिद्वार की तो आज 20 जून को कोतवाली नगर पुलिस कज प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र सिंह कठैत के नेतृत्व में चौकी प्रभारियों की टीम बना कर अवैध रूप से जीरो जोन में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चला कर बस अड्डा ,रेलवे स्टेशन चौक, अपर रोड पर यातायात नियम का पालन ना करने, नो एंट्री जॉन में अनाधिकृत रूप से पाए जाने पर 40 वाहनों ऑटो-ई रिक्शा चालकों का ऐमवी एक्ट के तहत कार्रवाई कर वाहनों को सीज किया।
इस अभियान को लेकर पुलिस अधिकारी का कहना है कि अवैध रूप से नो एंट्री जोन में पाए जाने पर एमवी एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।