उफनती गंगा में दादी ने लगा दी छलांग, अब हरिद्वार पुलिस की प्रतिक्रिया आई सामने, की ये अपील
हरिद्वार में हरकी पैड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक बुजुर्ग महिला पुल से गंगा में छलांग लगाती दिख रही है। बुजुर्ग की हिम्मत देख सब हैरान हैं। वह पुल की रेलिंग के पार जाकर बिना किसी डर के छलांग लगाती हैं और तैरकर किनारे पहुंच जाती हैं। हालांकि, ऐसा करना खतरनाक हो सकता है। आए दिन इस तरह की हरकत की वजह से लोग यहां गंगा की धारा में बहकर अपनी जान गंवाते हैं।
बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रही बुजुर्ग हरियाणा के जींद की रहने वाली है। सूत्रों के अनुसार बुजुर्ग महिला की उम्र 70 साल के करीब की बताई जा रही है। वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है। बुजुर्ग महिला की हिम्मत को देखकर तीर्थ यात्री भी भौचक्के हो गए थे। बुजुर्ग के डेंजर वाले अडवेंचर का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वहीं अब इस वीडियो पर उत्तराखंड पुलिस की प्रतिक्रिया सामने आई है. पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि-अपील !कृपया आप ऐसा न करेंएक बुजुर्ग महिला का मां गंगा नदी में छलांग लगाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जो देखने में लोगों को रोमांचक तो लग रहा है पर ऐसा करना गलत है। ऐसा करना जानलेवा हो सकता है।किसी भी देश के समाज में कुछ नकारात्मक मानसिकता के लोग होते हैं जो अचानक से समाज में विक्षोभ का वातावरण उत्पन्न करते हैं और कौतूहलवश कुछ अन्य लोग भी “बिना-विचारे” इन की राह पर चल पड़ते हैं पर आप समझदार बनिए और ऐसे वीडियो “चाहे कहीं के भी हों”, जिनसे जान का खतरा हो, शेयर न करें ।