हरिद्वार : रात्रि गश्त कर रहे सिपाहियों पर हमला करने वाले मध्य प्रदेश के शातिर गैंग के 5 आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार के पॉश कॉलोनी शिवालिक नगर में गश्त कर रहे रानीपुर पुलिस के सिपाहियों पर बीते दिनों हमला करने वाले आरोपी पकडे़ गए हैं। ये आरोपी अन्य घटनाओं में भी शामिल रहे जो की मध्यप्रदेश के शातिर गैंग के 5 सदस्य हैं।
बता दें कि आरोपियों को कोतवाली रानीपुर पुलिस और सीआईयू की मदद से चमगादड़ टापू से धर दबोचा है. उनके पास से लाखों की कीमत का सोना बरामद हुआ है. इस गिरोह के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने हरिद्वार में हुई एक अन्य बड़ी चोरी का भी खुलासा कर दिया है.
बीती 26 मई तड़के कोतवाली रानीपुर क्षेत्र की पॉश कॉलोनियों में शुमार शिवालिक नगर में गश्त कर रहे सिपाही प्रीतपाल और विनयपाल ने वारदात की नियत से घूम रहे दो बदमाशों को पकड़ा. इसी दौरान बदमाशों के दो अन्य साथियों ने पीछे से पुलिसकर्मियों पर गुलेल से जानलेवा हमला कर दिया. गुलेल से निकला पत्थर सिपाही प्रीतपाल की आंख पर जाकर लगा. इस बीच सभी बदमाश फरार हो गए.सिपाही प्रीतपाल को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे तत्काल हायर सेंटर रेफर किया. तीन दिन चले उपचार के बाद डॉक्टरों को प्रीतपाल की आंख निकालनी पड़ी. इस घटना के बाद से ही पुलिस और सीआईयू मध्यप्रदेश, यूपी, गुजरात के कई इलाकों में फरार हुए बदमाशों की धरपकड़ के लिए जुटी हुई थी.3 मई देर रात पुलिस को सूचना मिली कि सिपाहियों पर हमला करने वाले बदमाश एक बार फिर हरिद्वार में ही हैं. उनकी लोकेशन चमगादड़ टापू के आसपास मिली. सूचना पर पुलिस व एसओजी की टीम मौके पर पहुंची और पांच आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस को इनके पास से करीब 25 लाख रुपए का सोना और वारदात में इस्तेमाल होने वाली गुलेल सहित रिंच और पाना आदि बरामद हुआ है.