नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी को लेकर हरीश धामी ने ठोका दावा, कहा- अब बहुत हो गया, आलाकमान से कही ये बड़ी बात

कांग्रेस में हार के बाद घमासान मचा हुआ है। नेता एक दूसरे पर हार का ठीकरा फोड़ रहे हैं. कांग्रेस में आऱोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। ये सिलसिला थमा भी नहीं था कि एक ओर घमासान मच गया है वो भी नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी को लेकर। जी हां बता दें कि धारचूला विधायक हरीश धामी ने नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर दावा ठोक दिया। 

हरीश धामी का कहना है कि वो तीन बार का विधायक हूं। युवा हैं, सैनिक के बेटे हैं और कांग्रेस के समर्पित सिपाही है। अगर हाईकमान मेरे नाम पर विचार नहीं करता तो मुझे भी भविष्य को लेकर विचार करना होगा।धामी ने कहा कि वो सीमांत क्षेत्र के विधायक हैं। 2002 से लगातार चौथी बार विधायक बने हैं। धामी ने निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह पर इशारों इशारों में निशाना साधा। कहा कि एक ही व्यक्ति को मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष बनाया जाता रहेगा तो क्या हम लोग केवल वोट डालने के लिए विधायक हैं? चुनाव के बाद पहली बार देहरादून आए धामी ने अपने तीखे तेवर से कांग्रेस में नई हलचल पैदा कर दी।

हरीश धामी का ट्वीट

हरीश धामी ने ट्वीट भी किया है। हरीश धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जिस तरह से भाजपा युवा नेतृत्व को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है ऐसा ही कांग्रेस को भी करना होगा। हरीश धामी ने कहा कि कांग्रेस को भी नेता प्रतिपक्ष के लिए मुझे मौका देना चाहिए। बहुत हो गया अब।

जिस तरह से bjp युवा नेतृत्व को आगे बढ़ा रहा है। उसी तरह कांग्रेस को भी नेता प्रतिपक्ष के लिए मुझे मौका देना चाहिए। बहुत हो गया अब। कांग्रेस आलाकमान को नए नेतृत्व पर विचार करना होगा।@RahulGandhi@priyankagandhi@harishrawatcmuk@MukulWasnik
https://t.co/ozVO0RYvwe

— Harish Dhami (@dhamiiharish) March 15, 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *