उत्तराखंड में हिंदू-मुस्लिम की राजनीति शुरु, हरीश रावत की फोटो का किया ये हाल, मुकदमा दर्ज

देहरादून: उत्तराखंड में तुष्टिकरण की राजनीति शुरु हो गई है। भाजपा के कार्यकर्ता और आई सेल कैसी करतूत कर रहा है ये आप नीचे तस्वीर में देखिए इससे एक विशेष समुदाय को लोग भड़क सकते हैं. एक बार फिर से बोलत से जिन्न बाहर निकाल दिया गया है. एक बार फिर से हिंदू मुस्लिम के नाम पर राजनीति शुरु हो गई है। चुनाव के वक्त अब अचानक से हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति का जोर दिखने लगा है। राजनेता तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं।

बता दें कि अब तक तो नेताओं में जुबानी जंग चल रही थी लेकिन अब फोटो को एडिट कर राजनीति शुरु हो गई है. बता दें कि भाजपा का आईटी सेल और कार्यकर्ता एक फोटो शेयर कर रहे हैं जिसमे हरीश रावत की फोटो से छेड़छाड़ की गई है। हरीश रावत की फोटो के साथ छेड़छाड़ और कानून का भी दखल दिखने लगा है। भाजपा 5 साल के अपने कामों को छोड़कर मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मसले को राजनीतिक मुद्दा बना रही है। कांग्रेस भी लगातार पलटवार कर रही है।

इस फोटो के वायरल होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। हरदा को इस फोटो में लंबी सफेद दाड़ी में दिखाकर मुस्लिम दिखाने का प्रयास किया गया है। इनकी इस फोटो को भाजपा आई सेल और कार्यकर्ता जमकर शेयर कर रहा है। जिससे कांग्रेसी आक्रोशित हैं। बता दें कि इस मामले में कोटद्वार में कांग्रेस नेता एडवोकेट प्रवेश रावत ने पुलिस से नामजद शिकायत की है। इस शिकायत के बाद भाजपा ने अपने आधिकारिक पेज से भी हरीश रावत की छेड़छाड़ के बाद वायरल की गई फोटो और शिकायती पत्र को वायरल किया गया है। इतना ही नहीं इसमें लिखा गया है कि हार दा, लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आजादी को कुचलने के लिए पुलिस का सहारा, किस बात का डर है आपको।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *