रिटायर हुए त्रिवेंद्र के चहेते अफसर IAS ओम प्रकाश : आंधी की तरह आए और खामोशी से चले गए

देहरादून : उत्तराखंड के सीनियर आईएएस में से एक IAS ओमप्रकाश आज बड़ी खामोशी से रिटायर हो गए हैं। त्रिवेंद्र सरकार के दौरान मुख्य सचिव रहे ओम प्रकाश नाम की आंधी चलती थी लेकिन वह बड़ी खामोशी से आज रिटायर हुए हैं। ना कोई धूम धड़ाका हुआ और ना ही पार्टी। ना ही त्रिवेंद्र रावत समेत शासन के अफसर उन्हे विदाई के साथ में नजर आए।

पूर्व मुख्य सचिव ओमप्रकाश की गिनती त्रिवेंद्र के चहेतों में होती थी। एक समय था जब त्रिवेंद्र सरकार के दौरान उनका नाम का सिक्का चलता था और शासन के अधिकारी पूर्व मुख्य सचिव ओमप्रकाश के नाम से कांपत पर थे लेकिन सही कहते हैं कि सत्ता और पद नहीं तो व्यक्ति की अहमियत कम या फिर खत्म हो जाती है। त्रिवेंद्र के हटने के बाद नए सीएम की कुर्सी तीरथ सिंह रावत ने संभाली और कुछ टाइम बाद उनको भी सीएम पद से हटाकर युवा चेहरे पुष्कर सिंह धामी को कुर्सी पर बैठाया गया.

पुष्कर सिंह धामी ने जब कुर्सी संभाली तब सबसे पहले मुख्य सचिव को बदला और एसएस संधू को मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी। आज रिटायरमेंट के दौरान कि वह खामोशी से रिटायर हो ग ए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!