अवैध रूप से संचालित इकाइयां फैला रही थी प्रदूषण, प्रशासन ने की मशीनें सीज
ज़िलाधिकारी एवं उप ज़िलाधिकारी के निदेर्शो के बाद शिवगंगा विहार कॉलोनी ग्राम-दादुपुर गोविंदपुर एवं सलेमपुर महदूद में अवैध रूप से संचालित प्लास्टिक रिसाइकलिंग इकाईयों का स्थल निरीक्षण किया गया।
अवैध रूप से संचालित ईकाइयों द्वारा फैलाए जा रहे वायु प्रदूषण से आस-पास के निवासियों द्वारा समय-समय पर शिकायतें प्रेषित की गयी, मौके पर पाया गया कि प्लास्टिक रिहसाइक्लिंग मशीनें अवैध रूप से संचालित है तथा प्रदूषण नियत्रण बोर्ड से आवश्यक सहमति प्राप्त नहीं की गयी है, मौके पर छः (6) मशीनों को टीम द्वारा सील किया गया।
टीम में युसुफ अली नायब तहसीलद्वार, डा0 आर. के. कठेथ क्षेत्रीय अधिकारी, यू.के. पी.सी.बी. डा0 अजीत सिंह सहायक वैज्ञानिक अधिकारी, यूए.के.पी, शेखर यूकेपीसीबी, राहुल नेगी यूकेपीसीबी, दीपक रावत पुलिस चौकी, सुमननगर, हरीश राणा पुलिस चौकी, सुमनागर आदि उपस्थित थे।