उत्तराखंड में यहां खर्च करेंगे इंडियन आइडल के विजेता पवनदीप राजन इनाम में मिली रकम
चंपावत : इंडियन आइडल 12 का खिताब उत्तराखंड के पवनदीप राजन ने अपने नाम कर लिया है जिससे प्रदेश में खुशी की लहर है। सीएम समेत राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष और कई मंत्री विधायकों ने पवनदीप को बधाई दी है। पवनदीप ने धुरंधरों को पीछे छोड़कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है। आपको बता दें कि पवनदीप ने फाइनल में 6 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए ट्रॉफी कब्जाई।। इनमें पवनदीप और अरुणिता के अलावा मोहम्मद दानिश, सायली कांबले, शनमुखाप्रिया और निहाल थे। जीत के बाद जहां कंटेस्टेंट खुशी से फुले नहीं समाते वहीं पवनदीप के साथ ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि वह बहुत अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे क्योंकि इस स्टेज पर आकर हर कोई जीत का हकदार था।
विधानसभा अध्य़क्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मांगा मिलने का समय
बता दें कि चंपावत के रहने वाले पवनदीप राजन को इनाम में 25 लाख रुपये मिले हैं। साथ ही एक मारुति की स्विप्ट कार गिफ्ट में दी गई है। वहीं बता दें कि बेटे के नाम के ऐलान के बाद पवनदीप की मां की आंखों में आंसू छलक उठे। विधानसभा अध्य़क्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पवनदीप से बात कर मिलने का समय मांगा है जो की बड़ी बात है।
यहां खर्च करेंगे इनाम राशि
बता दें कि इंडियल आइडल शो जीतने के बाद पवनदीप ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो इनाम में मिली रकम से अपने राज्य उत्तराखंड के लिए कुछ करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, मैं उत्तराखंड से हूं और अभी यहां कि स्थिति ठीक नहीं है इसलिए में कुछ अपने राज्य के लिए करना चाहूंगा। मैं बच्चों के लिए एक म्यूजिक स्कूल भी खोलना चाहता हूं ताकि टैलेंटेड बच्चों को सही शिक्षा मिल सके। पवनदीप चंपावत जिले के रहने वाले हैं। वो वॉयस ऑफ इंडिया शो के विजेता रह चुके हैं। पवनदीप ने हिंदी गीतों के साथ ही पंजाबी, गढ़वाली और कुमाऊंनी गीतों को भी अपनी आवाज दी है।