राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की पहल : अब देहरादून से मोहंड के बीच बजेगी मोबाइल की घंटी, टावर लगने शुरु
देहरादून : दिल्ली-दून राजमार्ग पर आवाजाही करने वाले वाहन चालकों और उनके यात्रियों को अब नो नेटवर्क का सामना नहीं करना पड़ेगा। बता दें कि अब मोहंड के बीच भी लोगों के फोन में घंटी बजेगी। ये सब मुमकिन हो पाया है तो वो राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी की कोशिश के कारण। जी हां बता दें कि अनिल बलूनी की पहल के कारण अब यहां मोबाइल टावर लगने शुरू हो गए हैं।
आपको बता दें कि मोहंड क्षेत्र में एक मोबाइल टावर कुछ समय पहले लगाया जा चुका था और अब रविवार को दूसरा टावर डाटकाली मंदिर रोड के पास स्थापित किया गया। राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने कहा कि अभी इस क्षेत्र में तीन-चार टावर और लगाए जाने हैं। ताकि मोबाइल कनेक्टिविटी सभी जगह ठीक रह सके। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल की ओर से टावर लगाने की शुरुआत हो जाने के बाद इनमें सभी टेलीकाम कंपनियां अपने बीटीएस लग पाएंगी। ताकि हर तरह के टेलीकाम उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिल सके।
गौर हो कि क्षेत्रवासी लंबे समय से यहां मोबाइल टावर लगाने की मांग कर रहे थे। इसको देखते हुए सांसद अनिल बलूनी आगे आए और समस्या के निराकरण को बीएसएनएल के अधिकारियों से मुलाकात की