एमएसएमई एग्री हॉर्टी एक्सपो का हुआ शुभारंभ
हरिद्वार
हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम में आज तीन दिवसीय भारत डेवलपमेंट एंड स्कीम , हिमालयन एमएसएमई एक्सपो का शुभारंभ हुआ, तीन दिन चलने वाले इस एक्सपो में देश के कौने कौने से करीब 180 कंपनियों के साथ साथ भारत सरकार ओर उत्तराखंड सरकार के विभिन्न विभाग प्रतिभाग कर रहे है, एक्सपो का उद्घाटन उत्तराखंड सरकार के राज्य मंत्री ऋषि कांडपाल ने किया, इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनियों से पूरे भारत के कृषि उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त होती है जो हमारे प्रदेश के लिए भी बहुत उपयोगी सिद्ध हो सकती है अलग-अलग प्रदेशों से आए विभागों द्वारा आपसी सामाजिक से बनाकर वहां के कृषि उत्पादों को अपने प्रदेश में भी विकसित किए जाने की संभावनाएं देखी जा सकती हैं वही प्रदर्शनी के आयोजन भारत बालियान का कहना था कि प्रदर्शनी मैं भारत के विभिन्न प्रदेशों की कंपनियों और अलग-अलग राज्यों के स्टॉल लगाए गए हैं साथ ही केंद्र सरकार के भी स्टाल लगाए गए हैं इसके साथ ही उत्तराखंड की धामी सरकार द्वारा पिछले 8 सालों में किए गए कार्यों को प्रदर्शित करने वाले स्टॉल भी इस प्रदर्शनी में लगाए गए हैं।
बाइट:: ऋषि कांडपाल, राज्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार।
बाइट:: भारत बालियान, प्रदर्शनी आयोजक।
















