उत्तराखंड : जब इंस्पेक्टर पिता ने किया कमांडेंट बेटी को सलाम, पिता के ही विभाग में बनीं अधिकारी
एक पिता को क्या पता था की उसकी नन्ही सी बेटी बड़े होकर उससे भी बड़ा पद हासिल करेगी और उनको बेटी को सलाम करना पड़ेगा वह भी एक ही विभाग में रहकर। ऐसा ही एक भावुक करने वाला पल आज मसूरी में भारत तिब्बत सीमा पुलिस यानी ITBP की पासिंग आउट परेड में देखन को मिला। मसूरी स्थित अकादमी से 2 महिला असिस्टेंट कमांडेंट पास होकर निकलीं। दो महिला अधिकारिओं में एक अधिकरी का नाम दीक्षा है।
आपको बता दें कि दीक्षा के पिता भी ITBP में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। जैसे ही अकादमी से पास होकर दीक्षा बाहर निकलीं तो उनके पिता इंस्पेक्टर कमलेश कुमार ने उन्हें सैल्यूट किया। दीक्षा की मां दीक्षा और अपने पति को निहारती रही और दिल ही दिल में खुश होती रहीं।
ये वो पल था जब एक पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। साथ ही दीक्षा के लिए ये भावुक करने वाला क्षण था। दीक्षा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता को दिया। उन्होंने कहा पिता ने उन्हें हमेशा से ITBP ज्वाइन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने हर तरह की सहायता उपलब्ध कराई। दीक्षा ने बताया ITBP ऊन महिलाओं के लिए बह अच्छी फोर्स है। जिन्हें चैलेंज पसंद हैं, वे इस फोर्स को ज्वॉइन करें। दीक्षा ने कहा आज लड़कियां किसी क्षेत्र में कम नहीं हैं। दीक्षा के अलावा प्रृकृति की नियुक्ति भी ITBP में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर हुई है। बता दें कई महीनों की कठिन प्रशिक्षण पूरा करने के बाद 53 कैडेट्स दीक्षांत परेड में शपथ लेकर बतौर अधिकारी आईटीबीपी की मुख्यधारा में शामिल हुए। पासिंग आउट परेड में आईटीबीपी के डायरेक्टर जनरल के साथ कई अधिकारी मौजूद रहे।