उत्तराखंड में भाजपा ने बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता को दिया टिकट, यहां से लड़ेंगे चुनाव

देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 59 उम्मीदवारों का नाम शामिल है. इस बार महेश नेगी प्रणव सिंह चैंपियन रितु खंडूरी समेत कई विधायकों के टिकट काटे गए हैं। वहीं इसी के साथ 11 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया जा रहा है।

बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी को भारतीय जनता पार्टी ने खटीमा से उम्मीदवार बनाया है, जबकि मदन कौशिक हरिद्वार से और पुरोला से दुर्गेश लाल और यमनोत्री से केदार सिंह रावत को उम्मीदवार घोषित किया गया है. सतपाल महाराज चौबट्टाखाल से चुनाव लड़ेंगे. उत्तराखंड महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सरिता आर्या जिन्होंने हाल ही में बीजेपी ज्वाइन की थी. उनको नैनीताल से टिकट दिया गया है.

भाजपा ने गंगोत्री से सुरेश चौहान, बद्रीनाथ से महेंद्र भट्ट, थराली से गोपाल राम, कर्णप्रयाग से अनिल नौटियाल, रुद्रप्रयाग से भरत सिंह चौधरी, घनसाली से शक्ति लाल, देवप्रयाग से विनोद खण्डारी, सुबोध उनियाल को नरेंद्रनगर को टिकट दिया गया है.

भाजपा ने बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल को भी टिकट दिया है. रामशरण नौटियाल चकराता विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *