सुधर जाओ : यहां गाड़ी पार्क करना पड़ा महंगा, कट गया ₹4000 का चालान, जानिए कहां
ट्रेफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस बार-बार लोगों से अपील करती है कि गाड़ी को सही जगह पार्क करें और हमेशा यातायात नियमों का पालन करें लेकिन लोग बाज नहीं आते हैं और अपने मन की करते हैं जिसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। ऐसा ही कुछ हुआ नैनीताल के खैरना में।
बता दें कि कैंची धाम में दो वाहन चालकों को नो पार्किंग में गाडी़ खड़ा करना महंगा पड़ गया। चौकी प्रभारी खैरना एसआई दिलीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहन चालकों का 4 हजार रुपए का चालान काटा।
बता दें कि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा जारी है और साथ ही बाहरी राज्यों से लोगों का पर्यटक स्थलों पर आना भी जारी है जिस कारण जाम का सामना करना पड़ रहा है और इस जाम से निजात पाने के लिए पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि वाहनों को सही जगह पर खड़ा करें। अल्मोड़ा—भवाली—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में निरंतर वाहनों की आवाजाही बढ़ रही है। कुछ लोगों मनमर्जी जगह पर वाहन खडा़ कर रहे हैं। लेकिन पुलिस भी ऐसों को छोड़ने वाले नहीं है। नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस उनका चालान काट रही है।
बीते दिन भी कुछ ऐसा हुआ। प्रसिद्ध कैंची धाम में दो लोगों द्वारा अपने चौपहिया वाहन नो पार्किंग जोन पर खडा़ करना भारी पड़ गया। दोनों का चार हजार का चालान काटा गया।