चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव, कांग्रेस इसे उतारेगी मैदान में, करण माहरा का इनकी ओर इशारा
चंपावत- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने चंपावत विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए कल शाम तक कांग्रेस प्रत्याशी के नाम का ऐलान किए जाने की बात कही है। करण माहरा का कहना है कि चंपावत उपचुनाव कांग्रेस मजबूती के साथ लड़ेगी। प्रत्याशी चयन को लेकर नामों पर मंथन चल रहा है।
पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल की दावेदारी पर इशारों ही इशारों में करन माहरा ने संकेत दिए हैं कि हेमेश खर्कवाल की जगह नया उम्मीदवार भी कॉन्ग्रेस चंपावत में उतार सकती है।
करन माहरा का कहना है कि सीएम के लिए चंपावत की राह आसान नहीं है। खटीमा विधानसभा सीट से लगती हुई है। चंपावत विधानसभा सीट जो संदेश खटीमा की जनता ने सीएम को हराने को लेकर दिया है तो वहीं संदेश चंपावत की जनता भी उपचुनाव में देगी।