केदारनाथ धाम में बर्फबारी और बर्फबारी, यात्रा पर लगाई रोक, फंसे इतने हजार यात्री
केदारनाथ धाम में बर्फबारी हुई है। केदारधाम समेत यात्रा पड़ावों पर लगातार बारिश के चलते प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर तीन घंटे तक साढ़े आठ हजार से अधिक यात्रियों को रोके रखा। मौसम साफ होने पर यात्रियों को केदारनाथ धाम के लिए रवाना किया गया. इसी के साथ लगातार अभी भी वहां बारिश हो रही है नहीं चलती यात्रा पर रोक लगाई गई है और 8000 से अधिक हाथी वहां फंसे हुए हैं।
इसके अलावा गौरीकुंड व सोनप्रयाग में पांच हजार यात्रियों को आगे जाने से रोक दिया गया, जो मंगलवार की सुबह धाम के लिए भेज जाएंगे। वहीं धुंध के चलते लगभग छह घंटे तक हवाई सेवाएं भी बाधित रही। हालांकि बदरीनाथ और गंगोत्री धाम के लिए यात्रा सुचारु रही।
रुद्रप्रयाग में सर्किल ऑफिसर प्रमोद कुमार घिल्डियाल के मुताबिक खराब मौसम को देखते हुए श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर ही रुकने की अपील की गई है।