कोतवाल को विधायक से भिड़ना पडा़ भारी, विधानसभा सदन से ही बड़ा आदेश जारी
किच्छा : विधायक से भिड़ना और अभद्रता करना कोतवाल को भारी पडा़। यह मुद्दा सदन में उठाया कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ ने और सदन से ही कोतवाल पर कार्रवाई के आदेश जारी हुए हैं। उनको लेकर बड़ा आदेश जारी किया गया है।
आपको बता दें कि किच्छा कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ ने सदन में विशेषाधिकार हनन के मामले में थाना किच्छा कोतवाल पर अभद्रता का आरोप लगाया। विधायक ने कोतवाल पर कार्रवाई करने की मांग की। हालांकि संसदीय कार्य मंत्री मामले की जांच कराए जाने के बाद अभी तक आरोप सिद्ध होने की बात कही जिसको लेकर विपक्ष के विधायकों ने सदन में हंगामा किया और एक जनप्रतिनिधि को सम्मान दिए जाने की बात कही। सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर विपक्ष ने कोतवाल को हटाने की मांग की। जिसके बाद संसदीय कार्य मंत्री ने विधायक के विशेषाधिकार हनन को गंभीरता से लेते हुए किच्छा कोतवाल को हटाने की हामी भरी और साफ कहा कि जन प्रतिनिधि के खिलाफ अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोतवाल को हटाने का आदेश दिया गया।