लक्सर ब्रेकिंग : आबकारी निरीक्षक का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, बोला-डरना जरूरी है
हरिद्वार : लक्सर में तैनात आबकारी निरीक्षक का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में आबकारी निरीक्षक पैसे लेते नज़र आ रहे हैं। चर्चा है कि किसी शराब ठेकेदार से यह पैसे लिए गए हैं। हालांकि यह पैसे किस लिए गए और पैसे देने वाले कौन हैं इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है।
लक्सर में तैनात आबकारी निरीक्षक का पैसे लेते एक वीडियो मंगलवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो में आबकारी निरीक्षक एक कमरे में आराम करते नज़र आ रहे हैं। इसी दौरान एक शख्स उन्हें पैसे दे रहा है। आबकारी निरीक्षक पैसे हाथ में पकड़ने के बजाय पैसे बैड पर रखने के लिए कहते हैं, जिस पर शख्स पैसे बैड पर रख देता है। इस दौरान वह पैसे हाथ में थमाने पर रोकते हुए किसी पर भरोसा न होने की बात कह रहे हैं। वीडियो में सुनाई पड़ रही आवाज में वह पैसे देने वाले शख्स से दूसरे शख्श को कम सेल दिखाने पर टोकते हुए अधिक सेल दर्शाने को कह रहे हैं। इससे बातचीत से अंदाजा लगाया जा रहा है कि पैसे देने वाले और वीडियो बनाने वाले शख्स शराब कारोबार से जुड़े हैं। और इसी मामले में पैसे दिए जा रहे हैं। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस बाबत लक्सर आबकारी निरीक्षक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह वीडियो एडिट कर बनाया गया है ऐसा कोई मामला नहीं है और इसकी निष्पक्षता से जांच की जाए।