अफगानिस्तान में फंसे कई उत्तराखंडी, पूर्व फौजी के 90 साल के पिता ने मांगी केंद्र और धामी सरकार से मदद

अफगानिस्तान पर तालिबानियों ने कब्जा कर लिया है। वहां के हालात बद से बदतर हो गए हैं। अफगानिस्तान के लोग इधर उधर अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं। बता दें कि काबुल समेत अफगानिस्तान में कई भारतीय भी फंसे हैं जो वहां नौकरी करने के लिए गए थे। वहीं इनमे से कुछ लोग उत्तराखंड के भी हैं, जो काबुल में फंसे हुए हैं. काबुल से उत्तराखंड के लोगों ने वीडियो जारी कर केंद्र और राज्य सरकार से मदद मांगी है। उन्होंने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है ताकि कोई मदद मिल जाए। एक कमरे में कई दिनों से भूखे प्यासे बैठें अपनों को देख परिवार की आंखें नम हो गई है। फंसे हुए लोग लगातार अपने परिजनों से संपर्क करके वहां के हालातों के बारे में बता रहे हैं। उनके परिवार वालों ने सरकार उनके अपनों को सकुशल वापस लाने की गुहार लगाई है।

मिली जानकारी के अनुसार काबुल में फंसे उत्तराखंड के कई लोगों में से अधिकतक पूर्व फौजी हैं जो वहां पर नौकरी करने गए थे. देहरादून के प्रवीण क्षेत्री भी पूर्व फौजी हैं जो अफगानिस्तान में नौकरी करने गए थे.लेकिन वहां के हालातों से वो डरे हुए हैं और उनके परिवार वालों को रो रोकर बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार प्रवीण के पिता और ससुर दोनों ही सेना से रिटायर्ड हैं और अब वह सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं कि उनके बेटे के साथ ही अन्य भारतीय लोगों को भी सुरक्षित वापस लाया जाए. 

वे सरकार से मदद की अपील कर रहे हैं. जब से अफगानिस्तान के हालात के बारे में उन लोगों को जानकारी लगी है, तब से ही वे प्रवीण से लगातार संपर्क साध रहे हैं और बातचीत कर रहे हैं. हालांकि, प्रवीण लगातार अपनी कुशलता की खबरें उन तक पहुंचा रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद परिजन बेहद डरे हुए और खौफजदा हैं. उनका कहना है कि घरवालों की रातों की नींद उड़ गई है. प्रवीण क्षेत्री के 90 साल से अधिक उम्र के पिता अब न ठीक से सुन पाते हैं और न बोल पाते हैं. लेकिन उम्र के इस पड़ाव में जो संकट इस वक्त उनके सामने आ खड़ा हुआ है, उससे वह बेचैन हैं और सरकार से मदद की अपील कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *