उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, भारी से भारी बारिश की चेतावनी
देहरादून: उत्तराखंड में बीते दिनों हुई बारिश के कार जान माल की काफी हानि हुई. कई सड़कें अभी भी बंद है. वहीं पर्वतीय इलाकों में दुश्वारियां जारी है, देहरादून के राजपुर रोड़ और रायपुर में बारिश ने कहर बरपाया है. वहीं बता दें कि लगातार हो रही बारिश से फिलहाल राहत मिलने वाली नहीं है। जी हां मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार 19 जुलाई को उत्तराखंड के कई जिलों में भारी से भारी बारिश की संभावना बन रही है जिसको देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि छोटी नदी नालों के पास रहने वाले लोगों को बस्तियों को सतर्क औ सावधान किया जाए। साथ ही पर्वतीय और भूस्खलन वाले स्थानों पर आवागमन के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है। संवेदनशील इलाकों में बड़े भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं राजमार्ग में अवरोध हो सकता है।