बैठक में अधिकारियों पर भड़के मंत्री हरक सिंह रावत, कहा- मैंने यहां दाल-भात चखने थोड़ी बुलाया है?

वन एवं पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत और विधायक विनोद कंडारी के साथ सोमवार को जीवीके कंपनी की ओर से प्रताड़ित किए गए लोगों की समस्याओं को लेकर बैठक ले रहे थे कि अचानक इस दौरान अचानक मंत्री हरक सिंह रावत भड़क गए। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि क्या मैंने दाल भात खाने के लिए मीटिंग बुलाई है??

आपको बता दें कि सोमवार को विधानसभा स्थित सभाकक्ष में परियोजना प्रभावित ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण और निकाले गए 90 कर्मचारियों के मामले को लेकर मंत्री ने सोमवार को बैठक बुलाई। जीवीके कंपनी के प्रतिनिधि के साथ ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण को लेकर समीक्षा बैठक की। देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी इस मौके पर मौजूद रहे।ऊर्जा मंत्री ने बैठक में मौजूद जीवीके कंपनी के अधिकारियों से कर्मचारियों को निकाले जाने की वजह पूछी।

बैठक में कंपनी के अधिकारियों की अधूरी तैयारी पर मंत्री भड़क गए और मंत्री ने उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कर्मचारियों के दोबारा समायोजन अथवा वन टाइम सेटलमेंट के लिए टिहरी के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। कमेटी 15 दिन में रिपोर्ट सौंपेगी।साथ में ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण में हीलाहवाली के बारे में कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा। बैठक में मौजूद कंपनी के प्रतिनिधि से सही जानकारी नहीं मिलने से ऊर्जा मंत्री डा रावत ने कड़ा रुख अपनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *