मोदी सरकार का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, DA में 3% बढ़ोतरी का ऐलान
सरकारी कर्मचारियों को जिस चीज का इंतेजार था वो समय आ गया। अब केंद्र सरकार ने लाखों कर्मचारियों को नए वित्त वर्ष से पहले ही बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता और पेंशनभोगियों के लिए Dearness Relief में 3% की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है।
दरअसल, केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते को 3 फीसदी बढ़ाया है। इसका लाभ केन्द्रीय कर्मचारियों को 1 जनवरी 2022 से मिलेगा। सरकार ने अब कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को कुल 34 फीसदी महंगाई भत्ता देने का फैसला लिया है। इससे पहले ये केवल 31 फीसदी था।
अगले महीने से सरकारी कर्मचारियों को वेतन में DA का बढ़ा हुआ हिस्सा जुड़कर मिलेगा। महंगाई भत्ते में 3% बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को 73,440 से लेकर 2,32,152 20 रुपये तक के एरियर का लाभ मिलेगा। वहीं, इसपर सरकार ने कहा, “यह वृद्धि स्वीकृत फॉर्मूले के अनुसार है, जो सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है।बता दें कि वर्तमान में सरकारी कर्मचारियों को 31 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता है। सरका ने 7वां पे कमीशन की सिफारिश के मुताबिक DA में तीन फीसदी की वृद्धि की है। इससे कुल महंगाई भत्ता 34 फीसदी हो गया है। सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ता बढ़ाती है।