नैनीताल Exclusive वीडियो : गौला नदी में समाया रेलवे ट्रैक, कुमाऊं में मचा हाहाकार
नैनीताल : उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में बारिश का कहर जारी है। अब तक बारिश से हुई तबाही में 16 लोगों की जान जा चुकी है। इसकी जानकारी खुद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी दी है। सीएम ने आपदा कंट्रोल रुम का निरीक्षण किया और हालातों का जायजा लिया। बता दें कि उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते काठगोदाम रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक का एक हिस्सा गौला नदी में समा गया है। जिसके चलते रेलवे प्रशासन को काफी दिक्कतें हो रही हैं.
रेलवे ट्रैक का हिस्सा कॉल टैक्स के पास गौला नदी में समा गया है।ऐसे में अब ट्रेनों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफॉर्म और यार्ड में आने में दिक्कतें हो सकती हैं, इसलिए रेलवे प्रशासन ने सभी ट्रेनों का संचालन फिलहाल बंद कर दिया है। आवाजाही प्रभावित हो गई है। यात्री फंस गए हैं। सरकार द्वारा पहले ही पहाड़ों पर सफर न करने की अपील की गई थी।