हरिद्वार से बड़ी खबर : STF, पुलिस और ड्रग्स विभाग की बड़ी छापेमारी, नकली दवाओं का जखीरा बरामद
हरिद्वार : बीमारी का अंत करने के लिए डॉक्टर हमें दवाइयां लिखते हैं और उन दवाइयों को खरीद कर हम उसका सेवन करते हैं लेकिन क्या हम जानते हैं कि हम दवाई नहीं जहर खा रहे हैं जो कि हमें अंदर ही अंदर खोखला कर रहा है। ब्रांडेड दवाइयों की चिप लगाकर उनकी अंदर नकली दवाइयां बेची जा रही है। इसकी कानो खान किसी को खबर नहीं लगती है लेकिन आज एसटीएब पुलिस और ट्रक विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है जिसमें नकली दवाइयों का जखीरा बरामद किया गया है।
आपको बता दें कि मामला एक बार फिर से हरिद्वार का है जहां पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। हरिद्वार के रुड़की में एसटीएफ और ड्रग्स विभाग ने स्थानिय पुलिस के साथ बंद पडी छह दुकानों पर छापेमारी नकली दवाइयों का जखीरा बरामद किया है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ऐसी कार्रवाई की गई है और नकली दवाइयों का जखीरा बरामद किया गया है बल्कि इससे पहले भी उत्तराखंड में कई जगहों पर नकली दवाइयों का जखीरा पकड़ा गया है। छापेमारी में दवाइयों का रॉ मैटेरियल टेबलेट और सीरप बरामद हुए हैं।
विभाग के इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि वे क्षेत्र में निरीक्षण पर खेतों में अच्छे के माध्यम से सूचना मिली कि रुड़की के सलेमपुर में दवाइयों का बड़ा स्टोक स्टोर किया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस और पांच दुकानों पर छापेमारी की गई दवाइयों का जखीरा पकड़ा गया। इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया जबकि एक फरार हो गया उसकी तलाश जारी है।