अंकिता हत्याकांड में आरोपियों का जल्द ही हो सकता है नार्को टेस्ट, SIT जल्द दाखिल करेगी चार्जशीट
अंकिता हत्याकांड को लेकर प्रदेश में माहौल गर्म है। इस मामले में जमकर राजनिति भी हो रही है। अब इस मामले की सीबीआई जांच की मांग भी जोरों पर है। विपक्ष और सामाजिक संगठनों द्वारा सीबीआई जांच की मांग पुरजोर तरीके से की जा रही है। लेकिन अंकिता हत्याकांड के दो महीने के बाद भी इस मामले में चार्जशीट दाखिल नहीं हुई है जिससे पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं। लेकिन अब एडीजी लॉ एण्ड आर्डर का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो इस मामले के सभी आरोपियों का नार्को टेस्ट भी करावाया जा सकता है। इसके साथ ही जल्द ही सभी फाइडिंग के साथ कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल की जाएगी।
एडीजी लॉ एण्ड आर्डर डॉ. वी मुरूगेशन ने बताया कि इस मामले में सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है। इसलिए चार्जशीट भी दाखिल करने में देरी हो रही है। हांलाकि 90 दिनों के भीतर चार्जशीट भी दाखिल करनी होती है। इसलिए एस मामले में भई जल्द ही चार्जशीट भी दाखिल की जाएगी।