नीरज चोपड़ा ने माता-पिता को पहनाया मेडल, बेटे की जीत को देख छलके माता-पिता के आंसू
आज ओलंपिक खिलाड़ी भारत पहुंचे और अपने अपने घर के लिए रवाना हुए। इससे पहले एयरपोर्ट पर उनका ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत हुआ। भारी भीड़ एयरपोर्ट पर पहुंची। भारी सुरक्षा के बीच सबकों घर पहुंचाया। बात करें गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की तो नीरज चोपड़ा को देखने भारी भीड़ एयरपोर्ट पहुंची। वहीं उनके समर्थकों की भीड़ सेल्फी लेने के लिए उमड़ी। इसके बाद नीरज ने अपना गोल्ड मेडल पहले अपनी मां और फिर पिता को पहनाया। माता पिता समेत नीरज चोपड़ा के आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े। माता पिता के आंखों में खुशी के आंसू देख नीरज चोपड़ा के आंखों में भी आंसू छलक पड़े।ये सबसे भावुक पल था. वहीं इसके बाद नीरज ने माता पिता का मूंह मीठा कराया।
पैर छूकर बोले- यही करने आया हूं
बता दें कि नीरज एक लौट गोल्ड मेडल लेकर आएं हैं। उन पर इनामों की बौछार हो गई है। उन्हें करीबन 16 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा हुई है। साथ ही उन्हें फर्स्ट क्लास नौकरी मिलेगी।हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने नीरज चोपड़ा के माता-पिता का सम्मान करने के बाद उनके चरण स्पर्श किए। हालांकि परिजन सर-सर बोलकर उन्हें ऐसा करने से रोकते रहे। इसके बाद गृहमंत्री बोले कि यही तो करता आया हूं। नीरज ने देश को दुनिया में नई पहचान दी है।
भारत के स्टार एथलीट जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलिंपिक में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाकर एथलेटिक्स में 121 साल का सूखा खत्म किया। इस पर पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर हर कोई उनकी तारीफ में सोशल मीडिया पर एक्टिव है। इसी बीच रविवार शाम को हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज नीरज चोपड़ा के गांव खंडरा पहुंचे। उन्होंने नीरज चोपड़ा के पिता सतीश चोपड़ा और माता सरोज देवी को पहले माला और फिर पगड़ी पहनाई। उन्होंने दोनों को फलों की टोकरी भेंट की।