अब गंगा घाटों को भी लिया जा सकता है गोद
हरिद्वार : अब हरिद्वार प्रशासन भी पीएम मोदी की आर्दश ग्राम योजना की तर्ज पर ही एक नई योजना अपनाने जा रही है। इस योजना को हरिद्वार प्रशासन गंगा घाटों पर लागू करने जा रही है। इस योजना के तहत गंगा घाटों को हरिद्वार की धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं को दिया जाएगा। ये धार्मिक और सामाजिक संस्थाएं इन घाटों की साफ सफाई और सौंदर्यीकरण का काम करेंगी। इसके साथ ही घाट पर आने वाले आमजनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी उठाएंगी। इस योजना को “मेरा निज घाट” नाम दिया गया है। इस योजना के तहत धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं को 5 साल का अनुबंध दिया जाएगा।