अब दून और हरिद्वार में गर्भवती महिला को मिलेगी बर्थ वेटिंग होम की सुविधा
देहरादून : राजधानी दून में सचिवालय में उत्तराखंड स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय की 34 वीं कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता डा. आर राजेश कुमार ने की। इस बैठक में कई जरूरी फैसले लिए। इस बैठक में सचिव डा. आर राजेश कुमार ने बताया कि अब देहरादून और हरिद्वार में बर्थ वेटिंग रूम की सुविधा दी जाएगी। बर्थ वेटिंग रूम बनाने के लिए वन स्टोप सेंटर्स, वर्किंग वुमेन हॉस्टल क उपयोग किया जाएगा। इनमें गर्भवती महिलाओं के डिलीवरी से पहले ठहरने और खाने पीने की पूरी सुविधा होगी।