देश में बढ़ा ओमिक्रोन का कहर, शादियों में शामिल हो सकेंगे इतने मेहमान, नई गाइडलाइन जारी

दिल्ली में कोरोना और कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने बढ़ा फैसला लिया और एक बार फिर से सख्ती बढ़ाई। बता दें कि सराकर ने ओमिक्रोन के कहर के चलते नई गाइडलाइंस जारी की हैं। दिल्ली सरकार ने क्रिसमस और नए साल के जश्न के आयोजन के लिए होने वाले किसी भी जमावड़े पर रोक लगा दी है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने औपचारिक आदेश जारी कर दिया है, जिसके तहत किसी भी तरह के कल्चरल इवेंट, गैदरिंग पर रोक लगाई गई है। जिला प्रशासन के अधिकारियों और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को आदेश का पालन करने का निर्देश दिया गया है। जिला प्रशासन से रोजाना रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। मार्केट ट्रेड एसोसिएशन को दुकानों पर No Mask No Entry लागू करने के लिए कहा गया है। 

शादी में शामिल हो सकेंगे इतने मेहमान

बैंक्वेट हाल में शादी, मीटिंग, कान्फ्रेंस और प्रदर्शनी के अलावा और कोई कार्यक्रम नहीं होगा। शादियों में सिर्फ 200 लोग शामिल हो सकेंगे। डीडीएमए ने प्रशासन को आदेश दिया है कि समारोह को लेकर जो नियम लागू हैं, उनका सख्ती से पालन हो, रोजाना आधार पर रिपोर्ट दी जाए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, राजधानी में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की एक बैठक के बाद घोषणा की थी कि सभी संक्रमित रोगियों के नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे जाएंगे. जैन ने कहा कि सरकार क्रिसमस और नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में लोगों की भीड़ रोकने के लिए कदम उठाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *